शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी में 16 जुलाई को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
मंडी। 10 जुलाई को हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण 33 केवी सबस्टेशन समखेतर, मंडी को विद्युत आपूर्ति करने वाली 33 केवी विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी । इस लाईन की बहाली/अंतरिम व्यवस्था का कार्य 16 जुलाई को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा । यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 सुनील शर्मा ने देते हुए बताया कि इस कार्य के चलते 16 जुलाई को सब स्टेशन समखेतर के तहत आने वाले क्षेत्र सौली खड्ड, विन्द्रावण्ीा, नेला, चडयाणा, शिल्ला कीपर, मझवाड, दुदर, सायरी, कोटमोर्स, रखून, चडयारा, गुटर, औआ, बैहना, कैहनवाल, टिल्ली तथा इन के साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । बारिश या मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा । उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।