कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू में 17 जून को कई क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

कुल्लू।सहायक अभियंता विद्युत् उपमंडल भून्तर ने जानकारी दी कि11 के.वी. शाट फीडर के अन्तर्गत आने वाली एच० टी० लाईन के जरूरी रख-रखाव के कारण और कामाक्षा कॉम्पलेक्स में स्थापित नए ट्रास्फॉरमर को कनेक्शन दिलाने हेतु दिनांक 17. 06.2023 को उपरोक्त फीडर के अन्तर्गत आने वाले गांव हाथीथान, जिया, शाट, छरोड़ नाला, जच्छनी, बिजली महादेव, चोंग, अँण, नरोगी, बड़ा मूईन व आसपास के इलाके में सुबह 10:00 बजे सांय 5:00 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।