सोलन जिले के इन क्षेत्रों में 02, 04 व 06 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
सोलन । हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. धर्मपुर-1 और धर्मपुर-2 फीडर के रखरखाव के दृष्टिगत 02, 04 तथा 06 जुलाई, 2022 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल परवाणू के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 02 जुलाई, 2022 को प्रातः 09.30 बजे से 05.30 बजे तक सनवारा, मन्डोधार, सूजी, काथल, होटल सूर्या रिजॉर्ट, टोल प्लाजा (सनवारा), कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कसौली मार्ग क्षेत्र से होटल बीसवरिंग विंड से होटल रमाधा, सनवारा एवं आस-पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि 04 जुलाई, 2022 को प्रातः 09.30 बजे से 05.30 बजे तक शांगुली, छटेरा, घड़यान, गुल्हाड़ी, दामुडी आईपीएच, कण्डा मार्ग, सुकी जोड़ी, पड़ाव आईटीआई एवं आस-पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विकास गुप्ता ने कहा कि 06 जुलाई, 2022 को प्रातः 09.30 बजे से 05.30 बजे को सुकी जोड़ी, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, मनसा देवी डीटीआर, धर्मपुर बाजार क्षेत्र, सीआरपीएफ कैंप एवं आस-पास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।