कार के बंपर में फंस गया था कुत्ते का सिर, पुलिस ने सावधानी से निकाला, देखिये दिल छू लेने वाला Video

अमृतसर। सोशल मीडिया पर कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है जो सभी का दिल जीत लेते हैं। अब हाल ही में कमिश्नर ऑफ पुलिस अमृतसर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है।
जिसमें पंजाब पुलिस के एक जवान को एक कुत्ते का रेस्क्यू कार्टर हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को सोशल पर 28 जून कोई पोस्ट किया गया था। इस खबर कोई लिखते समय तक इस दिल जीत लेने वाले वीडियो को 13 हजार से अधिक लोग देख चुके है और साथ ही इस वीडियो को लाइक करने वाले लोगों की संख्या भी 446 हो चुकी है।
आपने पुलिस का वो चेहरा तो हर जगह देखा होगा, जिसमे पुलिस किसी चोर, गुंडे आदि को पकड़ रही होती है, लेकिन पुलिस का ये दूसरा चेहरा काफी कम लोगों को ही देखने को मिलता है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक पुलिस का जवान एक कुत्ते को बचा रहा है जिसका सिर एक कार के बम्पर में फंसा हुआ था।
कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस का जवान जिसका नाम पलविंदर सिंह बताया जा रहा है, वो अमृतसर पुलिस हेड कांस्टेबल के पद पर है, वो एक लावारिस वाहन में फंसे एक आवारा कुत्ते की मदद करते हुए देखें जा सकते है। जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, सिंह सावधानीपूर्वक और धीरे-धीरे बेचारे कुत्ते की गर्दन को घुमाते हुए देखा गया, ताकि वो कुत्ते को गाड़ी के डंपर के एक छेद से मुक्त कर सके।