खेलों से होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचारः जेआर कटवाल
बिलासपुर। शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता में अंडर 19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता खंड झंडूता का शुभारंभ विधायक जीत राम कटवाल ने किया । इस प्रतियोगिता में झंडूता खंड की 14 पाठशालाओं के 241 विद्यार्थी भाग ले रहे है तथा वालीबॉल , बैडमिंटन , कबड्डी ,खो खो , कुश्ती प्रतियोगिता करवाई जाएगी। विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से व्यक्ति के मन, बुद्धि एवं शरीर का विकास होता है। खेल के माध्यम से जहां खिलाडियों में अनुशासन की भावना को भी बल मिलता है तो वहीं संस्कारों का भी विकास होता है। उन्होने कहा कि जीवन में खेलों का अहम योगदान है। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ व चुस्त बनता है बल्कि कौशल का भी विकास करने में मदद मिलती है। साथ ही विभिन्न खेल आयोजनों के चलते युवाओं की ऊर्जा को एक सकारात्मकता प्रदान करने में मदद मिलती है।उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी यानी हमारे देश के नौजवान समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमारा आने वाला भविष्य हमारी युवा पीढ़ी की सोच और उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती है। उन्होने कहा कि आज हमारे समाज में कई तरह की सामाजिक बुराईयां पनप रही है जिनके चंगुल में फंसकर हमारी युवा पीढ़ी नष्ट हो रही है। लेकिन विभिन्न खेल आयोजनों से युवा शक्ति को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखा जा सकता है ।
उन्होंने शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता में खेल कूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल मैदान के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृत करवाए। 44 लाख रुपये स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय के लिए स्वीकृत करवाए। इस राशि से स्कूल में विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाएंगे ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके।इस अवसर प्रधानचार्य पवन सांख्यान ,प्रदेश किसान मोर्चा प्रवक्ता परिवेश शर्मा , पी आर सांख्यान , मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रचना ठाकुर , जिला भाजयुमो महामंत्री मनोज चन्देल , ग्राम पंचायत प्रधान झंडूता सत्या देवी , ग्राम पंचायत रोहल प्रधान राज कुमार , पंचायत समिति सदस्य किरण लत्ता ,उपप्रधान राकेश चन्देल , प्रभारी खेल कूद प्रतियोगिता सुभाष पटियाल उपस्थित थे