नगर पंचायत तलाई के चुनावों के लिए पोलिंग स्टेशन की अधिसूचना जारी, देखिये सूची
बिलासपुर। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नगर पंचायत तलाई विकास शर्मा ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि नगर पंचायत तलाई के 7 वार्डों के सामान्य चुनावों के सफल संचालन के लिए पोलिंग स्टेशन अधिसूचित किए गए है। उन्होंने बताया कि नम्बर 1 घटी वाली सथ वार्ड के लिए पोलिंग बूथ जंजघर वार्ड नम्बर 1 नगर पंचायत तलाई में बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नम्बर 2 ऊपर वाली सथ वार्ड के लिए पोलिंग बूथ रैहन बसेरा नगर पंचायत तलाई, नम्बर 3 निचली सथ वार्ड के लिए पोलिंग बूथ जंजघर वार्ड नम्बर 3 नगर पंचायत तलाई, नम्बर 4 तलाई बाजार वार्ड के लिए पोलिंग बूथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला तलाई एच.पी. शिक्षा विभाग, नम्बर 5 बड़याह वार्ड के लिए पोलिंग बूथ जंजघर वार्ड नम्बर 5 नगर पंचायत तलाई, नम्बर 6 गुरनाझाड़ी वार्ड के लिए पोलिंग बूथ के अनाज मण्डी कमरा नम्बर 1 (मार्किंट कमेटी भवन) और नम्बर 7 सेऊ वार्ड के लिए पोलिंग बूथ के अनाज मण्डी कमरा नम्बर 2 (मार्किंट कमेटी भवन) में पोलिंग बूथ बनाया गया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें।