ऊना में गूंजा-मैं कोरोना वायरस हूं, मैं बेहद ही खतरनाक हूं,
इस अवसर पर कोरोना वायरस का रूप धारण किए एक लोक कलाकार ने कहा कि मैं कोरोना वायरस हूं, मैं बेहद ही खतरनाक हूं, मेरी चपेट में आने से व्यक्ति कि मृत्यु तक हो सकती है। मैं लाखों जीवन लील चुका हूं। और साथ ही कलाकारों के दल ने लोगों से आग्रह किया कि इस वायरस से स्वयं और अपने प्रिय जनों कोे सुरक्षित रखें। बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलें पर ध्यान रखें कि जब भी बाहर जायें तो मास्क पहन कर ही जायें। बार-बार अपने हाथों को साबुन व पानी अथवा सेनेटाईजर से साफ करें और सामाजिक दूरी के नियम का पालना करें। सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह किसी भी वस्तु को छूनें से परहेंज करें। कलाकारों ने कहा कि बुखार, खांसी-जुकाम आदि के लक्षण आने पर अपनी मर्जी से दवाईयां न खाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टेस्ट करवाये। उन्होंने लोगों से अपील की कि वायरस के संक्रमण को नहीं छुपाएं और तुरंत जांच करवाकर अपनी व अपने परिवार की जान बचाएं।
प्रचार वाहन के माध्यम से भी हिदायतों बारे दी जानकारी