अपराध/हादसे
हिमाचल : पुलिस ने बरामद की चरस की खेप, आरोपी दबोचा

कुल्लू। कुल्लू पुलिस थाना के तहत मलाणा के पास डुंखरा नामक स्थान पर पुलिस टीम ने चरस की एक बड़ी खेप सहित तस्कर को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मलाणा सड़क में डुंखरा नामक स्थान पर नाकाबंदी की। इसी बीच मलाणा की तरफ से हेतराम निवासी सुहल डरकघर लगौटी तहसील आनी जिला कुल्लू पैदल ही आ रहा था जिसने पुलिस टीम को सामने पाया तो वह घबरा गया। पुलिस को जब युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसे पकड़ कर तलाशी ली गई। इस दौरान युवक के कब्जे से 908 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।