
शिमला। हिमाचल के कई जिलो में सूखी ठंड पड़ रही है। मौसम के मिजाज यह है कि मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय पड़ रही धुंध से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बिलासपुर और मंडी जिले के कई क्षेत्रों में धुंध पड़ने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान धूप खिलने से पारा चढ़ने की संभावना है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।