वाहन में ले जाई जा रही थी शराब, पुलिस ने इस प्रकार दबोचा
शिमला। रोहड़ू पुलिस ने एक बार फिर शराब माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करते हुए एक पिकअप से अवैध शराब की पेटियां बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को यह सफलता वाहनों की चेकिंग के दौरान देर शाम मिली। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम देर शाम रोहडू के समीप कांडा में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी को पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकवाया। तलाशी लेने पर गाड़ी से 50 पेटियां अवैध शराब बरामद हुई, जिसमे अंग्रेजी शराब की 27 पेटियां और देसी शराब की 23 पेटियां शामिल थी। जब पुलिस ने पिकअप चालक से शराब को लेकर कागजात मांगे तो वह कुछ पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।