अपराध/हादसे
पुलिस ने को मिली सफलता, 342 ग्राम चरस पकड़ी
कुल्लू। कुल्लू में पुलिस ने एक तस्कर से चरस की खेप पकड़ी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी निरोगी निवासी व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम सुइब्रा में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 342 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि नशा तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह पुलिस का सहयोग करें तथा ऐसे तस्करों की सूचना पुलिस को दें।