अपराध/हादसेकांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू
पुलिस ने की थी नाकाबंदी, कार में मिली हेरोइन, युवक दबोचा
कुल्लू। जिला में पुलिस ने 19 ग्राम हेरोइन सहित गाड़ी सवार युवक को धर दबोचा है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया और उसे मौके से हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल्लू पुलिस की स्पेशल टीम ने नाकाबंदी के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान फॉरेस्ट चौक के पास टीम ने एक कार की जांच की तो उसमें एक युवक से एक बैग बरामद हुआ। पुलिस ने जब बैग को खोलकर देखा तो उसमें से 19 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लु गुरदेव शर्मा ने बताया कि गाड़ी में सवार एक तस्कर के कब्जे से हेरोइन बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।