अपराध/हादसेकांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
Crime : पुलिस ने बस में की चेकिंग, एक व्यक्ति से बरामद हुई चरस

कुल्लू। जिले में साढ़े 3 किलोग्राम चरस सहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस थाना का एक दल भुंतर मणिकर्ण मार्ग में सिउंड के पास गश्त पर मौजूद था। पुलिस आने-जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान निजी बस में बैठे यात्रियों की चैकिंग की गई। तलाशी लेने पर बस में सवार एक व्यक्ति से 3.446 किलोग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान राम कुमार निवासी बरीकोट नेपाल के रूप में हुई है।