हिमाचलः पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, करियाना की दुकान से चल रहा था शराब बेचने धंधा
बद्दी। प्रदेश में नशा माफियों पर पुलिस की कड़ी नज़र बनी हुई है। आए दिन आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ रहे है। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से अवैध शराब पकड़ी है। पहले मामले में पुलिस ने मुखबर से मिली सूचना के बाद रणजीत सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी गांव रामपुर, थाना रामशहर की करियाणा की दुकान पर दबिश दी।
तलाशी के दौरान पुलिस ने 23 बोतलें अवैध देसी शराब की बरामद की। दूसरे मामले में पुलिस ने जसविंद्र सिंह पुत्र श्री दर्शन लाल निवासी डोडूवाल, डाकघर गुरूमाजरा, बद्दी की करियाणा दुकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने दुकान से 12 बोतलें अवैध देसी शराब बरामद की।
तीसरे मामले में पुलिस ने विमल वर्मा पुत्र लाल वर्मा की बटेड़ स्थित दुकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से 12 बोतले देसी शराब की बरामद की। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।