पुलिस ने कार सवारों से पकड़ी चरस, तीन गिरफ्तार
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में पुलिस ने एक आरोपी से चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार, दिनांक 16.02.2022 को शाम को सउनि चन्द्रशेखर अन्वेषणाधिकारी थाना बरमाणा पुलिस टीम के साथ यातायात चैकिंग के लिए कैंचीमोड़, बरमाणा में मौजूद थे।
करीब 05.30 बजे सलापड़ की तरफ से आ रही एक गाड़ी को रोका गया, जिसमें तीन लोग स्वार थे। गाड़ी चालक से नाम व पता पूछा गया, तो वह घबरा गए, उसमें सवार तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम दिक्षित ठाकुर निवासी जिला कांगडा, अभिषेक ठाकुर निवासी जिला हमीरपुर और जितेन्द्र सिंह निवासी जिला संगरुर पंजाब बताया। गाड़ी में कोई संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ तो गाड़ी को चैक किया गया। चैक करने पर गाड़ी के अन्दर से 350 ग्राम चरस ब्रामद हुई। पुलिस थाना बरमाणा में तीनों लोगों के खिलाफ ND&PS Act के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों को 03 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।