पुलिस के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से दिया कोरोना से बचाव का संदेश, देखिए तस्वीरें
हमीरपुर। आम लोगों को कोरोना संबंधी नियमों और सावधानियों से अवगत करवाने तथा उन्हें कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने हेतु पुलिस ने जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के तहत शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रथम आरक्षित वाहिनी वनगढ़ के कला जत्थे एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने हमीरपुर शहर में जागरुकता अभियान चलाया। हिमाचल प्रदेश पुलिस के इन कलाकारों ने शहर के गांधी चौक और बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक किया।
इन कलाकारों ने मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने तथा कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने की अपील की। एकलव्य कला मंच के ये जवान अपने कर्तव्य पालन के साथ-साथ प्रदेश भर में विभिन्न सामाजिक विषयों पर जागरुकता अभियान चलाते रहे हैं। इसी क्रम में हमीरपुर जिला प्रशासन की पहल से इस ग्रुप के कलाकारों ने जिला में एक सप्ताह का जागरुकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान में एसपी डॉ. आकृति शर्मा विशेष योगदान दे रही हैं।