अपराध/हादसे
पुलिस ने चरस के साथ एक आरोपी को दबोचा
कुल्लू। कुल्लू जनपद के दूर दराज क्षेत्र बंजार में 342 ग्राम चरस/ कैनाबिस की खेप बरामद की है। बंजार पुलिस की टीम ने चरस की खेप के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस की टीम देर रात बंजार पूजाली सड़क पर नाकाबंदी पर थी।
व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली और इसके कब्जे से 342 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की। वही, व्यक्ति की पहचान गांव तान्दी डाकघर चेथर तहसील के युवक के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व ही बंजार पुलिस की टीम द्वारा चिट्टे के साथ बंजार नगर एक निजी स्कूल के पास युवक को धर दबोचने में भी कामयाबी हासिल हुई है।