अपराध/हादसेसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
HP : गश्त पर थी पुलिस, गश्त के दौरान मिला व्यक्ति, उससे मिला चिट्टा
ऊना। पुलिस को नशे के तस्करों के खिलाफ सफलता मिली है। पुलिस ने एक व्यक्ति से नशे की खेप बरामद की है।
जानकारी के अनुनासर, पुलिस की टीम चंद्रलोक कॉलोनी के समीप गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे एक व्यक्ति को हाथ में पॉलिथीन बैग लिए खड़ा देखा। पुलिस जैसे ही उसके पास जाने लगी, व्यक्ति घबरा गया और उसने हाथ में पकड़े पॉलिथीन बैग को झाड़ियों में फेंक दिया। व्यक्ति को घबराता देख पुलिस ने उसकी तलाशी ली और झाड़ियों में फेंके बैग को खोला।
उन्होंने देखा कि बैग में छोटी-छोटी पुड़ियों में चिट्टा रखा हुआ था। जब उसका वजन किया गया तो वह 2.07 ग्राम पाया गया। उधर, एएसपी प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।