जहरीली शराब का कहर, तीन की मौत, चार की हालत नाजुक
मंडी। हिमाचल प्रदेश में जहरीली शराब ने एक ही गांव के 3 लोगों की जान ले ली है। वही इस शराब का सेवन करने से 4 अन्य लोगों की हालत नाजुक है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। मामला जिला मंडी के सुंदरनगर के सलापड़ का है। यहां मंगलवार शाम को आधा दर्जन लोगों ने शराब का सेवन कर लिया। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से सुदेश कुमार, लाल सिंह व चेतराम की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोगों का उपचार सिविल अस्पताल सुंदरनगर और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में जारी है। बताया जा रहा है कि सलापड़ क्षेत्र में चंडीगढ़ से यह शराब चोरी-छिपे यहां बेची जाती थी।
इस शराब के सेवन से ही तीन लोगों की क्षेत्र में मौत हुई है जबकि अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में भी शोक की लहर है साथ ही शराब माफियाओं के खिलाफ रोष भी है।