पीएनबी ने घायल सैनिक को दिया 30 लाख का क्लेम
हमीरपुर । पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर ने पीएनबी रक्षक प्लस योजना के तहत 100 फीसदी विकलांग और वर्तमान में सेना अस्पताल पुणे में उपचाराधीन तहसील टौणी देवी के गांव पुरली के अनिल कुमार को क्लेम के तौर पर 30 लाख रुपये की धनराशि दी है। मुख्य प्रबंधक जीसी भट्टी और वरिष्ठ प्रबंधक शशांक भारती ने अनिल कुमार की माता सुजाता देवी और पत्नी मोनिका ठाकुर को 30 लाख रुपये का चैक प्रदान किया।
जीसी भट्टी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक सैनिकों, पूर्व सैनिकों, अर्द्धसैनिकों और विभिन्न पुलिस बलों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को पीएनबी रक्षक प्लस योजना के तहत दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इसका कोई प्रीमियम नहीं लिया जाता है। इसी योजना के तहत अनिल कुमार को 30 लाख रुपये का क्लेम दिया गया है। मुख्य प्रबंधक ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ने अब क्लेम की राशि में बढ़ोतरी कर दी है। अब हवाई दुर्घटना के शिकार खाताधारक सैनिकों, पूर्व सैनिकों, अर्द्धसैनिकों और पुलिस कर्मचारियों की क्लेम राशि बढ़ाकर एक करोड़ कर दी गई है। अन्य दुर्घटना के शिकार होने पर या 100 प्रतिशत विकलांगता का शिकार होने पर 50 लाख रुपये के क्लेम का प्रावधान किया गया है।