बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर : गसोता और अन्य गांवों में 15 तक बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर । विद्युत उपमंडल लंबलू में नई लाइनों के कार्य के चलते गांव गसोता, बालू, भरठयाण, बरालू, भ्यूंट, बडोल और आसपास के क्षेत्रों में 11 से 15 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह साढे नौ से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से यानि कुछ समय के लिए बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।