बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन और कठोर परिश्रम महत्वपूर्ण: विधायक नीरज नैय्यर

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

चंबा। सदर विधायक नीरज नैय्यर ने आज राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चंबा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में अध्यापकों और अभिभावकों का मार्गदर्शन होना बेहद जरूरी होता है ताकि वे भविष्य में अपने उद्देश्यों को हासिल कर सकें। उन्होंने कहां की उज्जवल भविष्य के लिए लगन और कठोर परिश्रम ही एकमात्र सफलता का विकल्प है। विद्यार्थियों को अपने जीवन का निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ बहु-आयामी गतिविधियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर जोर देना चाहिए, साथ ही चयन किए गए विषय की अवधारणा स्पष्ट होनी चाहिए ताकि उस क्षेत्र में अपना बेहतर कैरियर बना सकें।





नैय्यर ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में इस प्रकार के समारोहों के आयोजन से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और प्रतिस्पर्धा की भावना भी उत्पन्न होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल में पूर्ण अनुशासन से मन लगाकर पढ़ाई करने और साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा एक-एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किये जायेंगे। विधानसभा क्षेत्र चंबा में आधुनिक सुविधा से लेस इस स्कूल के लिए भूमि का चयन ग्राम पंचायत उदयपुर किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा एवं खेल के अलावा अन्य बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।





इससे पूर्व विधायक नीरज नैयर ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एक वेबसाइट www.gbssschamba.com शुभारंभ किया, जिसमें 1907 से 1972 तक के स्कूल में हुए रजिस्ट्रेशन, व्यक्ति विशेष जैसे पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय सागर चंद नैयर व हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय पंडित जय राम जिन्होंने इस स्कूल में बतौर मुख्य अध्यापक सेवाएं प्रदान की थीं, इत्यादि की महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा उन्होंने स्कूल के यूट्यूब चैनल दी स्टेट हाई स्कूल चंबा तथा व्हाट्सएप एप का भी शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पंडित जयवंत राम उपमन्यु के नाम से एनआईपीजीआर के तहत स्थापित देश की पहला साइंस म्यूजियम का भी अवलोकन किया।
नीरज नैयर ने स्कूल की विभिन्न मांगों को समय रहते पूर्ण करने के साथ स्कूल की समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह जंदरोटिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा के बच्चों को 21 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।




इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी भारती नैयर, पार्षद अंजू कुमारी, सीमा कुमारी, उर्मिला जसरोटिया, खालिद मिर्जा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतार सिंह ,अध्यक्ष महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भुवनेश्वरी गुलाटी,अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग प्रवेश कुमार,डिप्टी डीईओ उमाकांत, सहायक अभियंता विद्युत विभाग अजय कुमार सहित बच्चों के अभिभावक व अन्य लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button