ऊना में लोगों को कल भी लगेगा कोरोना का टीका, देखें शेड्यूल
ऊना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 10 सितंबर को जिला के 39 केन्द्रों पर 18 प्लस के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी लठियाणी, एचएससी जोल, जीपीएस बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, पीएचसी चलोला, एचएससी बसाल, एचएससी बढे़ड़ा, एचएससी कोटला कलां, एचएससी बदोली,
एचएससी बडसाला, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, सीएच हरोली, सीएचसी भदसाली, सीएचसी बीटन, सीएचसी दुलैहड़, पीएचसी पंजावर, राधा स्वामी सत्संग घर ललड़ी, पीएचसी बढेड़ा, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी सलोह, पीएचसी कुठारबीत, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सीएचसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरवाड़ी, रावमापा भंजाल, एचएससी डंगोह, एचएससी लोहारली व पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां में 18 प्लस लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।