बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending

राजेंद्र गर्ग ने नगर परिषद सुजानपुर के पदाधिकारियों को किया सम्मानित

सुजानपुर । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने वीरवार शाम को सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने सभी जिलावासियों को होली उत्सव की बधाई दी तथा स्थानीय नगर परिषद के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया।इससे पहले उपायुक्त एवं राष्ट्र

स्तरीय होली उत्सव-2022 आयोजन समिति की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने शॉल-टोपी और स्मृति चिह्न भेंट करके राजेंद्र गर्ग का पारंपरिक अभिनंदन किया। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2022 की तीसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली स्टार कलाकारों अनुज शर्मा, कुमार साहिल और प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोक कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं। स्थानीय लोक कलाकारों शैलजा कमल, पार्थ कौंडल, अनिकेत, गार्गी, मलकीयत सिंह, शगुन ठाकुर, जिगिशा, रियान, ओशीन शर्मा, अपूर्व शर्मा, ज्योति, मोहन सिंह, अंकुश, मनिल म्यूजिकल ग्रुप, रवि कुमार, सुरेश कुमार, अमनदीप, सुशील, रघुवीर सिंह, मनोज, विजय ठाकुर, हंसराज, अक्षित शर्मा, रंजना कुमारी, विशाल शर्मा, पूजा वर्मा, इंदु बाला, सुरभि कला मंच, नरेश भारद्वाज, विजय, सुभाष राणा, कीर्ति शर्मा, सन्नी कुमार, शशि कुमार, सरोज बाला, रोशन मैहरा और अन्य कलाकारों ने पहाड़ी, हिंदी एवं पंजाबी गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फैशन इंस्टीट्यूट निफ्ड के फैशन शो ने भी पारंपरिक और आधुनिक परिधानों की शानदार झलक प्रस्तुत की।

ये रहे मौजूद
तीसरी सांस्कृतिक संध्या में भाजपा भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं जिला परिषद सदस्य कैप्टन रणजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष विक्रम राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, महामंत्री अनिल शामा, आदर्शकांत, भाजपा के अन्य पदाधिकारी, नगर परिषद के पदाधिकारी, भूतपूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा, एसपी डॉ. आकृति शर्मा, एडीएम जितेंद्र सांजटा, एएसपी विजय सिंह सकलानी, एसडीएम हरीश गज्जू, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button