घुमारवीं शहर के लोगों को पार्किंग की झंझट से शीघ्र छुटकारा मिलेगा: रीता सहगल
घुमारवीं(विनोद चड्ढा)। बिलासपुर जिला के घुमारवीं नगर परिषद के द्वारा शहर के लोगों को पार्किंग की झंझट से शीघ्र छुटकारा दिलवाया जाएगा जिसके लिए नगर परिषद के आला अधिकारियों व चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर स्थान चिन्हित किए हैं ।बेशक यह स्थान राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ है जिसपर नगर परिषद के द्वारा शीघ्र येलो लाइन लगवा दी जाएगी और चिन्हित स्थानों पर टाइलें डालकर आम जनता के संपूर्द कर दिया जाएगा।नगर परिषद के आला अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ घुमारवीं शहर के डाकघर कार्यालय से लेकर दकड़ी चौक पेट्रोल पंप तक 15 स्थान चिन्हित किए गए हैं उनमें तीन से पांच मीटर तक जगह उपलब्ध होगी जिसमें आम नागरिक व शहर में खरीदारी करने के लिए आए लोग अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकते हैं। पर बदले में भुगतान भी करना पड़ेगा।नगर परिषद लोगों को पार्किंग की सुविधा देने के साथ ही अपनी आय के स्त्रोत बढ़ा रही है।शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ती ट्रैफिक को देखकर गाड़ियों को पार्किंग करना मुश्किल हुआ है तथा शहर के विभिन्न कोनों व स्थानों पर धनांसेठो की गाड़ियां खड़ी रहती हैं,वह भी हटेगी और आम नागरिक को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।नगर परिषद ने पहले ही लोगों की सुविधाओं के लिए निजी पार्किंग के सहमति दी है यह निजी पार्किंग शहर में नौ स्थानों पर है ,पर फिर भी शहर में पार्किंग की जगह कम पड़ रही है।