शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
अग्निवीर भर्ती रैली: आज बुधवार को मंडी में 1900 युवाओं ने दिखाया दमखम

मंडी। मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जा रही अग्निवीर भर्ती रैली में आज बुधवार को लगभग 1900 उम्मीदवारों ने भाग लिया। यह जानकारी आर्मी भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक अविनाश नाथ ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि अस्थायी रूप से खारिज किए गए कुछ उम्मीदवारों को 05 अक्टूबर से कमांड अस्पताल चंडी मंदिर में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
ऐसे सभी युवाओं को सूचित किया जाता है कि वे समय पर समीक्षा अस्पताल में रिपोर्ट करें। देर से रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारों को समीक्षा अस्पताल में खारिज किए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 06 अक्टूबर को सुन्दरनगर और थुनाग तहसीलों के लगभग 2100 युवाओं जबकि भर्ती रैली के अंतिम दिन 07 अक्टूबर को कुल्लू जिला से लगभग 2800 उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है।