बिलासपुर। बिलासपुर में 22 जुलाई को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि 22 जुलाई को भी जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
बिलासपुर के इन स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई जाएगी कोविड-19 वैक्सीन
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झंडुता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनौल, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र थुराण, औहर, छत, उप स्वास्थ्य केन्द्र धारार, बैहल, दसलेहडा, घारण, नाखलेडा, गुगा गेहडवी में टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, हरलोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुसनाल, मैहरी काथला, तल्याना, उप स्वास्थ्य केन्द्र डंगार, बद्धाघाट, टाकरेडा बाडी चैक, पटेर, रोहिन में भी लगेंगे कोविड रोधी टीके। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा (बाल), नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, घवांडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र परनाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वागी सुंगल, बेहल, राजपुरा, गुरू का लाहोर, तरसुह, भाखडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र टोबा, बरनु और धार टटोह में लगाई जाएगी वैक्सिन।
Back to top button