हिमाचल में कल से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन,देखें कांगड़ा का शेड्यूल
धर्मशाला। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि जिला कांगड़ा में 19 जुलाई सोमवार को 103 टीकाकरण केन्द्रों पर 18 से अधिक आयुवर्ग के लोग वैक्सीन लगा सकते हैं इसमें 50 प्रतिशत 18 से 44 वर्ष तथा पचास प्रतिशत 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कागड़ा में सोमवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, सीएचसी खैरा, पीएचसी गढ़, पीएचसी मारण्डा, एचएससी खड़ोथ, एचएससी घराणा, एचएससी बलोटा और एचएससी चौकी, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, एचएससी करोहा, एचएससी सलेटी, एचएससी नलेटी, एचएससी चनौर, एचएससी चपलाह, एचएससी शांतला, ईएसआई टेरेस, एचएससी लग बलियाणा और एचएससी तयामल, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा और पीएचसी भरमाड़, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, पीएचसी बासा वजीरां, पीएचसी जसूर, पीएचसी रिन्ना, एचएससी चौकी और सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर, पीएचसी मनियाड़ा, सीएचसी गोपालपुर,
पीएचसी कंडवाड़ी, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी रक्कड़, एचएससी रजोट, एचएससी राजपुर, एचएससी अवेरी, एचएससी मैंझा और एचएससी सिद्धपुरू़, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी बजीर, एचएससी शेखपुर, एचएससी मोहटली ग्राम पंचायत डमटाल, एचएससी तियोरा और एचएससी ठाह कुलाड़ा, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत पीएचसी बनखंडी, पीएचसी धनोट, पीएचसी दरकाटा, एचएससी फकलोह, एचएससी बोहण-भट्टी, एचएससी अम्ब-पठियार, एचएससी कमलोटा, एएचसी शिवनाथ और एएचसी गुलेर, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच चढ़ियार, सीएच बैजनाथ, पीएचसी महाकाल, आरएएच पपरोला, पीएचसी मझैरा, सीएचसी बीड़, पीएचसी तरमेहड़ और एचएससी मंझोटी, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा-बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह, एचएससी टोरू, पीएचसी सनूही, एचएससी सेराथाना, एचएससी सलेट गोदाम, एचएससी बरवाला, एचएससी योल और एचएससी बलधर, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एचएससीर खड़ोता, एचएससी करडयाल, एचएससी पनलठ, एचएससी नेहरन बंदेरू, एचएससी समखेड़, पीएचसी कोटला, एचएससी बग्गा और एचएससी सपैल, शाहपुर ब्लॉक के तहत पीएचसी दरीणी, एचएससी सदूं, एचएससी महेरना, एचएससी दरकलां, एचएससी भनाला, एचएससी भटेच, एचएससी बसनूर, सीएच शाहपुर (आईटीआई), पीएचसी मैक्लोड़गंज होटल भागसू हाइट और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी रोपड़ी और जीएसएसएस लम्बागांव, तियारा ब्लॉक के तहत टंडन क्लब कांगड़ा, जीएसएसएस दाड़ी, एचएससी रजोल, सीएचसी लुंज, पीएचसी तकीपुर, एमसीएच तियारा, एचएससी सुक्कड़, पीएचसी बगली और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।