सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
डाक पैन्शनभोगियों के लिए पैन्शन अदालत 7 जनवरी को
ऊना। हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल के अंतर्गत 7 जनवरी, 2021 को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पैन्शन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अधीक्षक डाक मंडल ऊना रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि पैन्शन अदालत में डाक पैन्शनभागियों की पैन्शन संबंधी शिकायतें सुनी जाएंगी। उन्होंने बताया कि पैन्शनभोगी पैन्शन से संबंधित अपनी शिकायतें 29 दिसंबर तक सहायक निदेशक, डाक सेवाएं (लेखा), कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हिमाचल प्रदेश सर्किल, शिमला अथवा संबंधित क्षेत्र के प्रवर अधीक्षक या डाकघर अधीक्षक को भेज सकते हैं।