काजा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

काजा । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा में शुक्रवार को स्पिति की जोनल स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ राम लाल मारकण्डा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में स्पिति के चार ज़ोन के 450 के करीब स्कूली बच्चे हिस्सा ले रहें है। मुख्यतिथि के आगमन पर चारो जोन के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट में प्रथम सेंट्रल जोन दूसरे स्थान पर पिन जोन और तीसरे स्थान पर तोद जोन रहा। इस अवसर पर मुख्यतिथि ने कहा कि कोरोना के कारण खेल कूद प्रतियोगिताएं नहीं हो पा रही थी। ऐसे में इस बार हो रही है खिलाड़ियों को खेल भावना से इसे खेलना चाहिए। हार जीत चलती रहती है लेकिन खेल को सीखना चाहिए । खेलों से जुड़े रहेंगे तो नशे से दूर रहेंगे । ।D जो अच्छा खेलेंगे वो जिला से लेकर राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर तक अपना भविष्य खेलों में बना सकते है । लेकिन अपनी पढ़ाई को भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा काजा में कॉलेज भवन निर्माण के लिए अभी तक पंचायत से एन ओ सी नहीं मिली है । मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि एन ओ सी दिलवाने में कार्य करें ताकि हमारे बच्चें यही पढ़ सके। इस सत्र से यहां पर कॉलेज की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी । स्पिति में विंटर खेलों केलिए भी हम पूरा प्रयास कर रहे है। आज आइस हॉकी के खिलाड़ी स्पिति में बन रहे है।इस मौके ओर उनके साथ एस डी एम गुंजीत सिंह चीमा, डी एस पी रोहित मृगपुरी, एक्सईन लोक निर्माण विभाग टशी ग्यामछो, एक्सईन जल शक्ति मनोज नेगी टी ए सी सदस्य राजेन्द्र बोद्ध, पलजोर बोद्ध, लोबजंग, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार, सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।