बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

घुमारवीं क्षेत्र के मरहाणा के सक्षम ठाकुर बने सेना मे अधिकारी

घुमारवीं । (विनोद चड्ढा बिलासपुर) जिला बिलासपुर के मशहूर स्वतन्त्रता सेनानी, मरहाणा निवासी, स्व॰ शेर सिंह ठाकुर के परिवार से सम्बन्ध रखने वाले तीसरी पीढ़ी के सक्षम ठाकुर ने सेना मे आकर अपने परिवार की देश सेवा की परम्परा को एक और कदम आगे बढाया है। निश्चित रूप से उनकी इस उपलब्धि से इलाके के युवा सेना मे बतौर आफिसर जाने के लिए प्रेरित होंगे।




विदित हो कि सक्षम , स्व॰ चुनी लाल ठाकुर के पोते है। उनकी माता जी एक गृहणी तथा पिता सेना की आम्रड कोर मे सेवारत अधिकारी हैं। सक्षम का लालन-पालन सेना के परिवेश मे होने के कारण वह बचपन से ही सेना की ओर आकर्षित रहे हैं। बातचीत के दौरान सक्षम ने बताया कि आठवीं कक्षा से ही उन्होंने अपना मन सेना मे आने का बना लिया था और उन्होने माता-पिता के विरोध के वावजूद अपनी मेहनत इस दिशा मे जारी रखी । अपनी सफलता का श्रेय उन्होने ईश्वर की कृपा, माता-पिता एवम परिवार के सभी वड़ों के आशीर्वाद , अपने सभी गुरूओं की उनके ऊपर मेहनत तथा मार्गदर्शन को दिया ।सक्षम ठाकुर ने अपनी कम्पनी की नुमाइंदगी करते हुए आज चीफ आफ आर्मी स्टाफ़ बैनर भी ग्रहण किया जो कि उनकी कम्पनी नौशैहरा को कड़ी मेहनत ब बेहतर ओबरआल प्रदर्शन के चलते प्रदान किया गया ।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
12:12