VIDEO : मूसलाधार बारिश में पहाड़ का हिस्सा भरभराकर गिरा, तीर्थयात्री-वाहन सवार फंसे
देहरादून। पूरे उत्तर भारत में मानसून की बारिश झमाझम बरस रही है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तराखंड में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भारी नुकसान के साथ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है।
गुरुवार को उत्तर भारत में भी भारी बारिश हुई। जिसकी वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव होने की वजह से जाम की स्थिति रही। सबसे ज्यादा हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश ने आफत मचा रखी है। उत्तराखंड में चार धाम यात्री भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कई जगह फंसे हुए हैं। गुरुवार, 29 जून को उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश की वजह से छिनका के पास लैंडस्लाइड होने से बद्रीनाथ की तरफ जाने वाला हाईवे ब्लॉक हो गया है। भारी भूस्खलन होने की वजह से हाईवे का एक हिस्सा बह गया। चमोली जिले में छिनका के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गुरुवार को अवरुद्ध हो गया, जिससे सैकड़ों तीर्थयात्री फंस गए।
उत्तराखंड के चमोली से पहाड़ी दरकने का वीडियो सामने आया है. छिनका के पास मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पर बंद हो गया. मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. लिहाजा, सावधानी बरतें. pic.twitter.com/dZ0IM0O7Ue
— KC SINGH (@Journalist__KC) June 29, 2023
उत्तराखंड के चमोली से पहाड़ी दरकने का वीडियो सामने आया है. छिनका के पास मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पर बंद हो गया. मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. लिहाजा, सावधानी बरतें. pic.twitter.com/dZ0IM0O7Ue
— KC SINGH (@Journalist__KC) June 29, 2023