बिलासपुर की सभी पंचायतों से इतने उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
बिलासपुर।रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) एवं बीडीओ सदर भाग सिंह ठाकुर ने बताया कि 2 जनवरी, 2020 को पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 368 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें प्रधान पद के लिए 65, उप-प्रधान के लिए 99, वार्ड सदस्य के लिए 204 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि सदर बिलासपुर से कुल 1382 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
श्री नैना देवी जी से कुल 625 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) एवं बीडीओ सदर श्री नैना देवी जी विवेक पाॅल ने बताया कि 2 जनवरी, 2021 को पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 181 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें प्रधान पद के लिए 37 और उप प्रधान के लिए 46, वार्ड सदस्य के लिए 98 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि श्री नैना देवी जी से कुल 625 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
घुमारवीं से कुल 1632 उम्मीदवार चुनाव मैदान
रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) एवं बीडीओ घुमारवीं जीत राम ने बताया कि 2 जनवरी, 2021 को पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 278 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें प्रधान पद के लिए 53 और उप प्रधान के लिए 60, वार्ड सदस्य के लिए 165 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि घुमारवीं से कुल 1632 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
झण्डूता से कुल 1222 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) एवं बीडीओ झण्डूता धर्मपाल ने बताया कि 2 जनवरी, 2021 को पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन कुल 348 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसमें प्रधान पद के लिए 61 और उप प्रधान के लिए 92, वार्ड सदस्य के लिए 195 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि झण्डूता से कुल 1222 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।