सिरमौर। सिरमौर देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है, हिमाचल के सिरमौर जिले में यशवंत नगर पुलिस चौकी के तहत एक नाबालिग लकड़ी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता ने इस बात की शिकायत पुलिस में दी। बता दें कि 22 अगस्त को 24 वर्षीय युवक नाबालिग लड़की को भगाकर किन्नौर के रारंग गांव ले गया था। नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पहले तो साइबर सेल की मदद से युवक के फोन को ट्रेस किया। ताकि आरोपी युवक की लोकेशन का पता चल सके। लोकेशन का पता चलने के बाद थाना प्रभारी चेतन चौहान और मुख्य आरक्षी विकास ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हुई।
और किन्नौर के रारंग गांव में पुलिस सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने जहां नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया वहीँ, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 363 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया है। और पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जैंच कर रही है।