कल्पा के कोठी गांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
किन्नौर। किन्नौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज विकास खण्ड कल्पा के कोठी गांव में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों विशेषकर महिलाओं के प्रति हिंसा व उत्पीड़न संबंधी मामलों में वे किस प्रकार कानूनी सहायता प्राप्त कर सकती है इस के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम में महिलाओं को विशेषाधिकार प्रदान किए गए हैं जिसके तहत उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर हर न्यायालय में एक फ्रंट ऑफिस की स्थापना की गई है जहां कानूनी सहायता हेतु अधिवक्ताओं को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविर के माध्यम से ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक दृष्टि से गरीब, पिछड़े व कमजोर वर्ग (अनुसूचित जाति/जनजाति), महिलाएं, असहाय, नाबालिग बच्चे, ऐसी महिलाएं व बुजुर्ग व्यक्ति जिनका कोई सहारा नही है को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत करवाना है ताकि वे निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।
अधिवक्ता चंद्र प्रभाकर ने निःशुल्क कानूनी सहायता व घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर जानकारी दी। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम व मध्यस्तता विषय पर भी जागरूक किया। एस.एच.ओ अनिल कुमार ने इस दौरान साईबर क्राईम से बचाव बारे जागरूक किया तथा उपस्थित जनो से आग्रह किया कि वे मोबाईल फोन पर आने वाले फेक काॅल न उठाएं, अनजान लिंक को ओपन न करें व किसी भी व्यक्ति से अपना ओ.टी.पी शेयर न करें ताकि आपकी निजी व बैंक संबंधी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में न जाए व आप और आपका पैसा सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत कोठी ओम प्रकाश नेगी ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण निशांत वर्मा का स्वागत किया व उपप्रधान कोठी महेश नेगी ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उनके गांव में शिविर लगाने पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर युवक मण्डल कोठी के प्रधान शुंभम सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।