मुफ्त कोर्स करने का मौका, जानिये योग्यता
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम सी-डैक मोहाली तथा एमएसएमई लुधियाणा के सहयोग से कैड व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निःशुल्क कोर्स करवाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक कुल्लू एवं लाहौल-स्पिति सुनील कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कोर्स के साथ आवास सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सी-डैक मोहाली के माध्यम से जो कोर्स युवाओं को करवाए जाएंगे उनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एडवांस कोर्स के लिये स्नातक/बीटेक आईटी/एमएससी आईटी/बीसीए के अंतिम वर्ष अथवा पास विद्यार्थी पात्र होंगे और कोर्स की अवधि तीन महीने रहेगी।
इसी प्रकार, कैड इंजीनियरिंग का एडवासं कोर्स के लिये बी.ई./बी.टेक मैकेनिकल अथवा मैकेनिकल में तीन साल का डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार पात्र होंगे और कोर्स की अवधि तीन माह होगी। सुनील कुमार ने कहा कि सीटीआर लुधियाणा के माध्यम से जो कोर्स करवाए जाएंगे उनमें आटोमेशन विद न्यूमैटिक जो 10वीं पास उम्मीदवारों के दो माह का कोर्स है। दूसरा कोर्स सीएनसी प्रोग्रेमिंग व मशीनिंग का डिप्लोमा/आईटीआई मैकेनिकल अभ्यर्थियों के लिये है जिसकी अवधि भी दो माह की है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हि.प्र. कौशल विकास निगम के तत्वावधान में राजकीय आईटीआई निरमण्ड तथा आईटीआई दलाश में अनेक अल्पावधि के कोर्स आरंभ किये जा रहे हैं। आईटीआई निरमण्ड ऑटोमेटिव इंजन रिपेयर तकनिशियन, उपभोक्ता उर्जा मीटर तकनिशियन, प्लबंर सामान्य तथा सिलाई मशीन संचालन का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। दलाश में सहायक इलेक्ट्रिशियन, प्लबंर सामान्य तथा फील्ड टेक्नििशियन व अदर होम एप्लाइंसिज में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।