अपराध/हादसेशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
HP : घर के अंदर कुंडी से लटका मिला व्यक्ति का शव, पुलिस तफ्तीश में जुटी

मंडी। पुलिस थाना धनोटू के तहत तपाहनी गांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलदारी का काम करने वाले व्यक्ति ने कमरे में कुंडी लगाकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब मृतक के परिजन घर लौटे तो उन्होंने देखा कि वह फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्टि की है।