मौका:फार्मासिस्ट के भरे जाएंगे इतने पद
ऊना। निदेशक चिकित्सा सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा भूतपूर्व सैनिकों व स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए फार्मासिस्ट के 7 पद बैच आधार पर अनुबंध पर भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि फार्मासिस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो (साईंस) के साथ फार्मेंसी (एलोपेथी) में डिग्री व डिप्लोमा अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों श्रेणी के एससी व एसटी वर्ग में 2-2 पद तथा स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के एससी वर्ग में 1 पद व ओबीसी वर्ग में 2 पद अब तक के बैच के लिए भरे जाएंगे।
अनीता गौतम ने बताया कि फार्मासिस्ट;एलोपेथी के पदों के लिए इच्छुक अभ्यार्थी रोजगार प्रमाण पत्र सहित 25 मार्च तक संबंधित रोजगार कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित कर लें ताकि उनका नाम विभाग को भेजा जा सके। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01975-226063 पर संपर्क कर सकते हैं।