खुशखबरी : बिलासपुर एम्स में इस दिन शुरू हो सकती है ओपीडी
बिलासपुर। बिलासपुर के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ओपीडी की सुविधा जल्द शुरू होने वाली है। इससे खासतौर पर बिलासपुर, सोलन, मंडी और हमीरपुर जिले के लोगों को विशेष सुविधा मिलेगी। इस क्षेत्र में बड़ा अस्पताल नहीं होने के कारण लोगों को चंडीगढ़ या शिमला का रुख करना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार, चार दिसंबर को बिलासपुर एम्स में ओपीडी का शुभारंभ कार्यक्रम तय हो गया है। हालांकि इस कार्यक्रम के बारे में अधिकारिक सूचना जल्द ही जारी होने की संभावना है। शुभारंभ के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विशेष तौर पर आने की संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के भी समाोह में शामिल होने की भी संभावना है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य मंत्रीगण भी इसमें शिरकत करेंगे। एम्स में मेडिकल इक्युपमेंट्स के साथ ही टेस्टिंग मशीनें व अन्य हैल्थ सामग्री उपलब्ध हो गई है, जिसके चलते ओपीडी शुरू करने के लिए एम्स प्रशासन तैयार है।