प्रदेश के स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम से मिलेगी ऑनलाइन शिक्षा : धर्माणी

बिलासपुर। प्रदेश के स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम सुविधा के तहत ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिवद्ध है जिसके लिए विभिन्न कार्य योजनांए क्रियांवित करने का प्रयास किया जा रहा है यह विचार आज घुमारवी के विधायक राजेश धार्माणी ने नैगमिक सामाजिक उतरदायित्व के तहत राजकीय उच्च पाठशाला चुवाडी (घुमारवीं) तडौन (डंगार) तथा त्युन खास (कुठेडा) में स्मार्ट क्लास सैटअप का ऑनलाइन एनआइसी उपायुक्त कार्यालय से उदघाट्न करने के उपरान्त यह विचार व्यक्त किये।
उन्होने बताया कि इन स्मार्ट क्लास रूमों में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है ताकि छात्रों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा सके । उन्होने कहा कि विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के लिए इन स्मार्ट कलासरूमों में शिक्षा के अतिरिक्त विज्ञान, ड्रोम तकनीक तथा अन्य विषयों के ज्ञान से सम्बन्धित विडियों अथवा फिल्में भी विद्यार्थियों को दिखाई जाए ताकि उनका मानसिक विकास हो सके।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में विभिन्न योजना के तहत स्मार्ट क्लास रूम बनाने के लिए प्रयासरत है ताकि बच्चों को आधुनिक शिक्षा दी जा सके। हिमाचल प्रदेश टेक्नोलोजी के क्षेत्र में पीछे न रहे विशेष रूप से शैक्षणिक क्षेत्र मे विद्यार्थियेां इसके प्रति क्षमतावान बनाने के लिए भी सरकार कार्य कर रही है। इस दौरान उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक व अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल भी उपस्थित रही।