बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
नवोदय में 11वीं कक्षा में लेटरल एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 तक

हमीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी जिला हमीरपुर में कक्षा 11वीं में लेटरल प्रवेश के लिए 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी की प्राचार्या निशि गोयल ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2023-2024 के लिए 11वीं कक्षा में लेटरल प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है, जिसकी प्रवेश परीक्षा 22 जुलाई 2023 को होगी। निशि गोयल ने बताया कि सत्र 2022-23 के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी नवोदय में 11वीं कक्षा में लेटरल प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करवाएं। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष नंबर 01972266035 पर भी संपर्क किया जा सकता है।