सड़क हादसे में एक की मौत, दो पीजीआई रेफर
नालागढ़। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। उप-पुलिस अधीक्षक बद्दी नवनीत सिंह ने बताया कि किरपालपुर, नालागढ़ में सड़क हादसे का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें दिनेश शर्मा पुत्र दीपक शर्मा गांव रौडी,जिला सोलन ने बताया कि जब वह शुक्रवार को रात के समय एक ट्रक चालक संजय कुमार के साथ ट्रक में बैठकर बद्दी से नालागढ कि तरफ जा रहे था, जब यह किरपालपुर के पास पहुंचे तो नालागढ की तरफ से एक मारुति कार को उसका चालक तेज रफतारी व लापरवाही से चलाता हुआ आया, जिसने गलत दिशा में आ कर ट्रक कि कंडक्टर साइड को टक्कर मार दी, जिससे मारुति कार के चालक सहित 3 व्यक्तियो को चोटे आई जिन्हे तुरन्त 108 एम्बुलेन्स में नालागढ अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टर ने मारुति कार के चालक नाम बलविन्द्र, निवासी खेडा को प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया तथा अमन निवासी निकुवाल, चन्द्र मोहन निवासी निचला खेडा को पीजीआई चण्डीगढ़ रेफर किया गया।यह हादसा मारुति कार के चालक द्वारा गाड़ी को तेज रफतारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश अनवेषणाधिकारी नालागढ़ द्वारा णा अमल में लाई जा रही है।
बददी पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटरवाहन अधिनियम के अंतर्गत 327 चालान किये तथा 32,800/- रूपये जुर्माना किया गया है।
सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों पर कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 22 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 2200/- रूपये जुर्माना किया गया है।
अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 01 चालान माईनिमग अधिनियम के तहत किया तथा 10,000/- रुपये जुर्माना किया गया है।
बिना मास्क लगाकर बाहर घूमने वालों पर कार्यवाही
बद्दी पुलिस ने बिना मास्क के बाहर घुमने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 02 चालान किये तथा 2000/- रूपये जुर्माना किया गया है।