अपराध/हादसे
पुलिस को देखते ही खबरा गया युवक, तलाशी ली तो मिली चरस
धर्मशाला। स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने डिफेंस रोड नूरपुर में एक युवक के कब्जे से नशे की खेप बरामद की है। आरोपी की पहचान चंबा निवासी युवक के रूप के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो कांगड़ा की टीम डिफेंस रोड नूरपुर में रूटीन चैकिंग पर मौजूद थी। इस दौरान इन्होने एक युवक को वहां से पैदल जाते हुए देखा। पुलिस टीम को देखकर वह युवक घबरा गया। पुलिस ने उसकी हरकतों को देखते हुए शक के तौर पर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके बैग में 450 ग्राम चरस बरामद हुई । मामले की पुष्टि टीम प्रभारी करतार सिंह ने की है।