बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

8 मई को नलवाड़ मेला मोरसिंधी का ढोल नगाड़ों से होगा शुभारम्भ

मोरसिंधी। नलवाड़ मेला मोरसिंधी समिति की बैठक आज चार मई 2022 को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेला प्रधान राहुल चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने कई अहम फैसले लिए जिसमें नलवाडी मेले का शुभारंभ दिनांक 8 मई को डीहर मोड़ मंदिर से शोभायात्रा निकालकर मेला ग्राउंड मोरसिंधी में बैल पूजन एवं खूंटाघाट रस्म निभा कर मेले का आगाज किया जाएगा। ‌ मेले में समिति ने सुनिश्चित किया है

कि समाज के जो सामाजिक कार्य करता है उनको सम्मानित किया जाएगा इस दिन पशुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। और खेलों में कबड्डी, रस्साकशी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी खिलाड़ियों से निवेदन है कि वह दिनांक 7 मार्च 2022 से पहले मेला समिति के दूरभाष मोबाइल नंबर 98057 57446 पर संपर्क करें मेले में पहली सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी नाइट में गौरव शिरकत करेंगे और दूसरी हिमाचली नाइट स्टार नाइट में काकू राम ठाकुर चंबा से अपने जलवे बिखेरेंगे। इस बैठक में पंचायत प्रधान अमर सिंह धीमान, पूर्व प्रधान श्री जगदीश ठाकुर, उप प्रधान श्री अनिल कुमार, कृष्णा राम, रतन भगतराम, अभिषेक सोनी, रोशन धीमान, ज्ञानचंद, इंद्र राम,जहजाद चौहान, बाबूराम ब्रह्मदत्त, प्रकाश ज्योति प्रकाश आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button