शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
महाशिवरात्रि पर राज्यपाल ने हाटकोटी शिवमंदिर में की पूजा-अर्चना
शिमला। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिमला जिला के हाटकोटी मंदिर परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में माथा-टेका और पूजा-अर्चना की।इस अवसर पर, राज्यपाल ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व कल्याण की कामना की है।
उन्होंने इस मौके पर मंदिर परिसर का दौरा भी किया। मंदिर की भव्यता से वह काफी आकर्षित हुए। यह उनका हाटकोटी का पहला दौरा था। उन्होंने कहा कि सरस्वती नगर को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित किया जाना चाहिए।इससे पूर्व, एस.डी.एम रोहड़ू बी.आर. शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा मंदिर के प्राचीन इतिहास से उन्हें अवगत करवाया।