हमीरपुर में कोरोना मरीज मिलने पर यहां बनाए गए कंटेनमेंट जोन
हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की 11 ग्राम पंचायतों के कुल 15 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जबकि, पूर्व में मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए पांच पंचायतों के 6 मकानों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
एसडीएम की ओर से जारी पहले आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत धलोट के वार्ड नंबर-5 गांव चत्तर, इसी पंचायत के वार्ड नंबर-4 गांव हलाणा, ग्राम पंचायत दारीं के वार्ड नंबर-2 गांव दारीं, ग्राम पंचायत स्वाहल के वार्ड नंबर-2 गांव सेर, ग्राम पंचायत सासन के वार्ड नंबर-3 गांव जटेहड़ी, ग्राम पंचायत नालटी के वार्ड नंबर-5 गांव पटयाहू, ग्राम पंचायत ताल के गांव दियोट, ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर-1 घरडाट और ग्राम पंचायत देई का नौण के गांव पनियाला के एक-एक मकान को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भरनांग के वार्ड नंबर-5 गांव धरस्वाड़ी के तीन मकान, ग्राम पंचायत दड़ूही के गांव गोपालनगर के दो मकान और गांव दड़ूही का भी एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
एसडीएम की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत जंगलरोपा के वार्ड नंबर-6 गांव जंगल, ग्राम पंचायत समीरपुर के वार्ड नंबर-3 गांव समीरपुर, ग्राम पंचायत सिकांदर के वार्ड नंबर-3 गांव ढांगू और ग्राम पंचायत गसोता के वार्ड नंबर-2 गांव लगवान के एक-एक मकान तथा ग्राम पंचायत डुग्घा के वार्ड नंबर-2 गांव डुग्घा खुर्द के दो मकानों में मिनी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। इन मकानों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर यह निर्णय लिया गया है।