नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। यहां मुर्शीदाबाद में 7 साल का बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है। यह बच्चा हाल ही में अबूधाबी से हैदराबाद लौटा था। बच्चा 10 दिसंबर को भारत से हैदराबाद पहुंचा था। भारत में ओमिक्रॉन 10 राज्यों में पहुंच चुका है। यहां बुधवार को कोरोना के नए वैरिएंट के तेलंगाना में 3 केस और प बंगाल में 1 केस मिला. देश में अब तक 65 केस सामने आ चुके हैं।
सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान में 17, कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1 और आंध्रप्रदेश में 1, दिल्ली में 6, तेलंगाना में 3, प बंगाल में 1 और चंडीगढ़ में 1 केस सामने आया है. खास बात ये है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।
जानिए किस राज्य में कितने है केस…
राज्य ओमिक्रॉन के केस महाराष्ट्र 28, राजस्थान 17, दिल्ली 6, गुजरात 4 ,कर्नाटक 3 ,तेलंगाना 3 ,केरल 1 ,आंध्रप्रदेश 1 ,चंडीगढ़ 1 ,प बंगाल 1.
Back to top button