बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर में अधिकारियों ने किया योग-प्रणायाम

हमीरपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला हमीरपुर में भी वर्चुअल माध्यम से मनाया गया। कोरोना संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों के साथ उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित किए गए योग दिवस कार्यक्रम में जिला के अधिकारियों ने सीमित संख्या में ही भाग लिया, जबकि अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा आम लोग वर्चुअल माध्यम से ही इस कार्यक्रम से जुड़े। इस अवसर पर शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

राज्य स्तरीय समारोह में आयोजित किए गए योगाभ्यास सत्र के अनुसार ही जिला के अधिकारियों और वर्चुअल माध्यम से जुड़े अन्य लोगों ने भी प्राणायाम और आसनों का अभ्यास किया। उपायुक्त देबश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एडीएम जितेंद्र सांजटा, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री, जिला आयुष अधिकारी डॉ. सरिता राणा, आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. लोकेश कतना, डॉ. निशा कुमारी, डॉ. प्रियंका, डॉ. कुलभूषण, डॉ. सचिन धीमान, आयुष विभाग के अन्य अधिकारियों और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के अंकित कुमार ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रमुख श्रीश्री रविशंकर के संदेश का प्रसारण भी किया गया। इस मौके पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने सभी जिलावासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी तथा स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनी आम दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।

उधर, जिला आयुष अधिकारी डॉ. सरिता राणा ने बताया कि जिला के अन्य अधिकारियों ने भी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए विशेष रूप से 84 वर्चुअल ग्रुप बनाए थे। इन समूहों में 8940 लोग जोड़े गए थे। इनमें से अधिकांश लोगों ने वर्चुअल माध्यम से योगाभ्यास सत्र में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button