सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
खड्ड में एनवाईके द्वारा संचालित सिलाई कोर्स का समापन
ऊना । नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा दिसंबर 2021 से संचालित सिलाई कोर्स का आज ग्राम पंचायत खंड में औपचारिक समापन किया गया समापन कार्यक्रम में एनवाईके उपनिदेशक डाॅ लाल सिंह ने उपस्थित महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं पुरूषों के कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के तहत लोगों को जल के महत्व व सदउपयोग बारे भी जागरूक किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत खड्ड के प्रधान वीरेंद्र हीर ने घोषणा की कि आगामी एक वर्ष के लिए सिलाई कोर्स अपने स्तर पर चलाएंगे ताकि लड़कियों को पूर्ण लाभ मिल सके। नव ज्योति यूथ वेलफेयर सोसाइटी संतोषगढ़ के संस्थापक बलराम महे ने महिला दिवस पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए गए कार्यक्रमों की सराहना की। ग्राम पंचायत खड्ड के उपप्रधान व सिलाई अध्यापिका लज्या देवी सहित अन्य लड्कियों ने जल बचाओ पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा कर्मी हेमरजत, राकेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।