NSUI को जिला के प्रत्येक महाविद्यालय मे किया जाएगा मजबूत : बट्ट

बिलासपुर(विनोद चड्ढा)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जिलास्तरीय बैठक का बिलासपुर के इंदिरा भवन मे आयोजन किया गया, NSUI के प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट ने कहा की अति दुर्भाग्यपूर्ण है की जिला के ज्यादातर महाविद्यालय मे प्रधानाचार्य व आध्यापकों की कमी है, बीते पाँच सालों मे मे पूरे जिला मे शिक्षा का भगवाकरण ही किया गया शिक्षा के ढांचे मे विशेष विचारधारा को बढ़ावा दिया गया, वही जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने कहा की पूरे जिला के युवाओ को गांधी नेहरू व पटेल की विचारधारा के साथ जोड़ा जाएगा | इस दौरान बट्ट ने कहा की जिला के युवाओ को गांधी नेहरू एवं पटेल की विचारधारा से जोड़ने के लिए हर तत्पर कोशिश की जाएगी | इस दौरान यासीन बट के साथ जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज, उपाध्यक्ष रितिक सोनी,ऋतिक सोनी, भारती, रीतिका, बिलासपुर महाविद्यालय के अध्यक्ष तोहिद, घुमारवी महाविद्यालय के अध्यक्ष रोहित, अदित्य धीमान जी , अंशुल जी , अभिमन्यु जी , आन्नया सहित सभी जिला के पदाधिकारी विशेष तौर पर मौजूद रहे।